बेकार गयी धौनी की पारी, झारखंड को रौंदकर दिल्ली सेफा में

बेंगलूर : भारत के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाबाद 70 रन भी झारखंड को पराजय से नहीं बना सके और दिल्ली ने आज विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उसे 99 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2015 5:46 PM

बेंगलूर : भारत के वनडे और टी20 कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नाबाद 70 रन भी झारखंड को पराजय से नहीं बना सके और दिल्ली ने आज विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में उसे 99 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया.

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई दिल्ली टीम ने 50 ओवर में 225 रन बनाये. नीतिश राणा ने सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया जबकि पवन नेगी 38 रन बनाकर नाबाद रहे. कप्तान गौतम गंभीर 20 गेंद में 20 रन बनाकर रन आउट हो गए. झारखंड के लिये राहुल शुक्ला ने 10 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि वरुण आरोन और अंकित डबास को दो दो विकेट मिले. जवाब में झारखंड की टीम 38 ओवर में 126 रन पर आउट हो गई.

धौनी 108 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका. झारखंड के आठ बल्लेबाज तो दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाये. टीम की शुरुआत ही बेहद खराब रही और छठे ओवर में नौ रन पर उसके चार विकेट गिर चुके थे. लगातार अच्छा खेल रहे सलामी बल्लेबाज ईशांक जग्गी एक और सौरभ तिवारी छह रन बनाकर आउट हुए. धौनी के अलावा दोहरे अंक में पहुंचने वाले बल्लेबाज कुशाल सिंह (11) और डबास (16) रहे. दिल्ली के लिये सुबोध भाटी ने चार, नवदीप सैनी ने तीन और ईशांत शर्मा ने दो विकेट चटकाये.

Next Article

Exit mobile version