बहुत भाग्यशाली हूं: द्रविड़
मुंबई: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 रन की हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल प्लेआफ में शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने की उनकी टीम की संभावना कमजोर पड़ गयी है. द्रविड़ ने कल रात मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिये […]
मुंबई: मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 14 रन की हार के लिये अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराते हुए राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल प्लेआफ में शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने की उनकी टीम की संभावना कमजोर पड़ गयी है.
द्रविड़ ने कल रात मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिये यह हार काफी कड़ी है. हमारा नेट रन रेट मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स से कम है. यदि हमें शीर्ष दो में जगह बनानी थी तो यह मैच जीतना जरुरी था. अब हमें यह दुआ करनी होगी कि इनमें से कोई बुरी तरह हारे. वे बहुत अच्छी टीमें और आसानी से नहीं हारती. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी हो सकता है. यदि भाग्य ने हमारा साथ दिया और हम हैदराबाद से जीत जाते हैं और इनमें से कोई एक टीम बुरी तरह हारती है तो हम शीर्ष दो में जगह बना सकते हैं लेकिन ऐसा मुश्किल लगता है. ’’ द्रविड़ को कल रात विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया जबकि गेंद उनके बल्ले पर नहीं लगी थी लेकिन उन्होंने इसे खेल का हिस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से खेल रहा हूं और भाग्यशाली भी हूं. कुछ अवसरों पर मैं आउट था लेकिन मुझे नाटआउट दिया गया. यह खेल का हिस्सा है. मुझे कोई खेद नहीं है. ’’