भारत का अधूरा दौरा पूरा करना चाहता है वेस्टइंडीज

सेंट जोन्स ( एंटीगा ) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( डब्ल्यूआईसीबी ) 2014 में विवादास्पद तौर पर बीच में रद्द कर दिये गये भारतीय दौरे को पूरा करने का इच्छुक है और उसने कहा कि यदि उनके खिलाड़ियों का संघ प्रतिबद्धता दिखाता है तो वह 2016 में भारत की मेजबानी करना चाहेगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 1:14 PM

सेंट जोन्स ( एंटीगा ) : वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ( डब्ल्यूआईसीबी ) 2014 में विवादास्पद तौर पर बीच में रद्द कर दिये गये भारतीय दौरे को पूरा करने का इच्छुक है और उसने कहा कि यदि उनके खिलाड़ियों का संघ प्रतिबद्धता दिखाता है तो वह 2016 में भारत की मेजबानी करना चाहेगा. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपने बोर्ड के साथ विवाद के कारण पिछले साल अक्तूबर में भारत का दौरा बीच में ही रद्द कर दिया था जिससे बीसीसीआई ‘हैरान और निराश’ था.

कैरेबियाई टीम के फैसले के कारण भारतीय बोर्ड को आनन फानन में श्रीलंका को एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए आमंत्रित करना पड़ा था. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाडियों के व्यवहार के लिए बीसीसीआई से माफी मांग ली थी और अब वह उस दौरे को पूरा करने का इच्छुक है. डब्ल्यूआईसीबी अध्यक्ष डेव कैमरन की बीसीसीआई प्रमुख शशांक मनोहर के साथ बातचीत हुई और उन्होंने पुष्टि की कि वेस्टइंडीज 2016 में भारत की मेजबानी करना चाहेगा.

डब्ल्यूआईसीबी ने कहा, ‘‘अक्तूबर 2014 में समय से पहले समाप्त हुए दौरे को बाद की तारीखों में पूरा करने के लिये यह समझौता डब्ल्यूआईसीबी और खिलाडी संघ की संयुक्त प्रतिबद्धता का विषय है. ” कैमरन ने हालांकि उम्मीद जतायी कि इस बार श्रृंखला बिना किसी परेशानी के पूरी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘क्रिकेट हमारी चर्चा का मुख्य विषय रहा है और हम अभी तक की प्रगति से खुश हैं. ”

Next Article

Exit mobile version