आजाद को क्लीन स्पोर्ट्स से सहयोग की पेशकश
बेंगलुरु : खेलों को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के अभियान क्लीन स्पोर्ट्स (सीएसआई) ने आज क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कीर्ति आजाद के सामने सहयोग की पेशकश की जिन्हें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अभियान चलाने के कारण भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया […]
बेंगलुरु : खेलों को भ्रष्टाचार मुक्त रखने के अभियान क्लीन स्पोर्ट्स (सीएसआई) ने आज क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने कीर्ति आजाद के सामने सहयोग की पेशकश की जिन्हें दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में कथित भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ अभियान चलाने के कारण भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है.
सीएसआई ने बयान में कहा, ‘‘क्लीन स्पोर्ट्स इंडिया डीडीसीए में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड रहे कीर्ति आजाद को निलंबित करने की भाजपा की कार्रवाई की कडी निंदा करता है. ” उसने कहा, ‘‘इस मसले पर पूर्व क्रिकेटरों की चुप्पी से सीएसआई निराश है. बिशन सिंह बेदी जैसे कुछ क्रिकेटरों को छोडकर अधिक पूर्व क्रिकेटरों ने भारत में भ्रष्ट क्रिकेट प्रबंधन के साथ समझौता कर लिया है. ”