इंग्लैंड को लगा करारा झटका, एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर

डरबन : इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले ही आज करारा झटका जब उसके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 26 दिसंबर से शुरु होने वाले मैच से बाहर हो गये. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2015 4:27 PM

डरबन : इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच शुरु होने से पहले ही आज करारा झटका जब उसके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण 26 दिसंबर से शुरु होने वाले मैच से बाहर हो गये. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

ईसीबी ने लिखा है, ‘‘जेम्स एंडरसन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. दूसरे टेस्ट से पहले उनकी फिटनेस का आकलन किया जाएगा. ” एंडरसन के दायें पांव की पिंडली का मंगलवार को स्कैन कराया गया था और ईसीबी उन्हें पहले टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं उठाना चाहता है.
उनके दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की संभावना है जो केपटाउन में दो जनवरी से शुरु होगा. इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन की इंग्लैंड को कमी खलेगी. उनकी जगह क्रिस वोक्स को पहले टेस्ट की टीम में शामिल किये जाने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version