13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर ने दिलायी गुजरात को विदर्भ पर रोमांचक जीत

अलूर ( कर्नाटक ) : भारतीय वनडे टीम के सदस्य अक्षर पटेल के आलराउंड खेल और पार्थिव पटेल के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने आज यहां विदर्भ को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर विजय हजार ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु से होगा. विदर्भ ने टास […]

अलूर ( कर्नाटक ) : भारतीय वनडे टीम के सदस्य अक्षर पटेल के आलराउंड खेल और पार्थिव पटेल के अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने आज यहां विदर्भ को रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराकर विजय हजार ट्राफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनायी जहां उसका मुकाबला तमिलनाडु से होगा. विदर्भ ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की.

उसके शीर्ष तीन बल्लेबाजों जीतेश शर्मा ( 51 ), फैज फजल ( 52 ) और गणेश सतीश ( 47 ) ने उपयोगी योगदान दिया लेकिन इसके बाद उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी और पूरी टीम 48 ओवर में 195 रन पर आउट हो गयी. गुजरात की तरफ से जसप्रीत बमराह ने 38 रन देकर चार, अक्षर पटेल ने 22 रन देकर दो और रुजुल भट ने 45 रन देकर दो विकेट लिये. कप्तान पार्थिव ने 57 रन की पारी खेलकर गुजरात को अच्छी शुरुआत दिलायी.

उन्होंने प्रियांक पांचाल ( 15 ) के साथ पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े. मध्यक्रम में चिराग गांधी ने 31 रन का योगदान दिया लेकिन इसके बावजूद गुजरात एक समय आठ विकेट 162 रन पर गंवाकर संघर्ष कर रहा था. अक्षर पटेल ने यहां पर अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया और 45 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 36 रन की उत्कृष्ट पारी खेली. उन्हें हार्दिक पटेल ( नाबाद 15 ) के रूप में अच्छा सहयोगी भी मिला.

इन दोनों ने नौवें विकेट के लिए 36 रन की अटूट साझेदारी की जिससे गुजरात ने 48 . 1 ओवर में आठ विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज की. विदर्भ की तरफ से अक्षय वाखरे और रवि कुमार ठाकुर ने तीन . तीन और अक्षय कर्णीवार ने दो विकेट लिये. अक्षर पटेल को मैन आफ द मैच चुना गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें