भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार

दुबई : भारत आज जारी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकार है जबकि आलराउंडरों की सूची में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर चल रहे हैं. भारत 119 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर चल रहा है. भारत के दक्षिण अफ्रीका से 12 अंक कम हैं. इन दोनों टीमों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2013 1:02 PM

दुबई : भारत आज जारी आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकार है जबकि आलराउंडरों की सूची में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष पर चल रहे हैं. भारत 119 अंक के साथ दक्षिण अफ्रीका के बाद दूसरे स्थान पर चल रहा है. भारत के दक्षिण अफ्रीका से 12 अंक कम हैं. इन दोनों टीमों के बीच पांच दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी.

बल्लेबाजों की सूची में चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान के साथ शीर्ष भारतीय बल्लेबाज हैं जबकि इस सूची में विराट कोहली 20वें स्थान पर हैं. गेंदबाजों की रैंकिंग में अश्विन पांचवें जबकि प्रज्ञान ओझा नौवें स्थान पर चल रहे हैं. आईसीसी ने बयान में कहा कि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड तीन दिसंबर से डुनेडिन में तीन टेस्ट की श्रृंखला खेलेंगे और दोनों ही टीमों की नजरें अपनी रैंकिंग में सुधार पर टिकी होगी.

वेस्टइंडीज की टीम अभी 95 अंक के साथ छठे स्थान पर है जबकि न्यूजीलैंड 75 अंक जुटाकर आठवें स्थान पर चल रहा है. न्यूजीलैंड अगर 2-0 से श्रृंखला जीतता है तो उसके 82 रेटिंग अंक हो जाएंगे जबकि 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ मेजबान टीम आठ अंक के फायदे से 83 अंक पर पहुंच जाएगी. इन दोनों ही स्थिति में वेस्टइंडीज श्रीलंका के पीछे सातवें स्थान पर खिसक जाएगा.

दूसरी तरफ अगर न्यूजीलैंड श्रृंखला 1-0 या 2-1 से जीतता है या श्रृंखला 0-0 या फिर 1-1 से बराबर रहती है तो वेस्टइंडीज की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. वेस्टइंडीज को इस श्रृंखला से पांचवें स्थान पर मौजूद आस्ट्रेलिया और अपने बीच के अंतर को कम करने का मौका मिलेगा. लेकिन इसके लिए टीम को 2-0 या फिर 3-0 से जीत दर्ज करनी होगी.

वेस्टइंडीज अगर 2-0 से श्रृंखला जीतता है तो उसे दो रेटिंग अंक का फायदा होगा और आस्ट्रेलिया और उसके बीच चार अंक का अंतर रह जाएगा. दूसरी तरफ 3-0 की जीत वेस्टइंडीज को चार अंक दिलाएगी और आस्ट्रेलिया तथा उसके बीच का अंतर सिर्फ दो अंक का रह जाएगा.

Next Article

Exit mobile version