आस्ट्रेलियाई टीम में मार्श की जगह ख्वाजा को मौका
मेलबर्न : चयनकर्ताओं ने मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के लिए चोट के बाद वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा को शान मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी है.होबार्ट में पहले टेस्ट वेस्टइंडीज पर पारी और 212 रन की जीत के दौरान करियर की सर्वश्रेष्ठ 182 रन की पारी खेलने […]
मेलबर्न : चयनकर्ताओं ने मेलबर्न में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे बाक्सिंग डे टेस्ट के लिए चोट के बाद वापसी कर रहे उस्मान ख्वाजा को शान मार्श की जगह आस्ट्रेलियाई टीम में जगह दी है.होबार्ट में पहले टेस्ट वेस्टइंडीज पर पारी और 212 रन की जीत के दौरान करियर की सर्वश्रेष्ठ 182 रन की पारी खेलने वाले मार्श को टीम में जगह नहीं मिली है.
पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पिछले दो टेस्ट से बाहर रहने वाले पाकिस्तान में जन्में ख्वाजा तीसरे नंबर पर ही खेलेंगे.ख्वाजा ने पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो टैस्ट में 174 और 121 रन की पारी खेली थी और उन्होंने पिछले सप्ताहांत बिग बैश लीग में 70 गेंद में 109 रन बनाकर अपनी फिटनेस साबित की.
आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:डेविड वार्नर, जो बर्न्स, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), एडम वोजेस, मिशेल मार्श, पीटर नेविल, पीटर सिडल, जोश हेजलवुड, जेम्स पेटिनसन और नाथन लियोन.