मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ष 2015 शानदार रहा है. बीसीसीआई ने भी टीम इंडिया से जुडे कुछ खास लम्हों को यादगार बनाने के लिए एक वीडियो तैयार किया है. बीसीसीआई ने इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर किया है. वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम से जुडे पांच मुख्य लम्हों को दिखाया गया है.
VIDEO: A rewind of Team India's Top 5 moments from 2015https://t.co/4TsYZ6FWGT
— BCCI (@BCCI) December 25, 2015
वीडियो में सबसे पहले भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को दिखाया गया है. कोहली की यह तस्वीर उस समय की है जब उन्होंने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया था. वहीं भारतीय क्रिकेट में ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर शिखर धवन को भी वीडिया में दिखाया गया है. इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में धवन ने शानदार पारी खेली थी.
वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप में सफर को शामिल किया गया है. लगभग 4 मिनट 38 सेकण्ड के इस वीडियो में भारतीय टीम के सबसे ऐतिहासिक क्षण को शामिल किया गया है. टीम इंडिया को इसी साल श्रीलंका के खिलाफ 22 साल बाद श्रृंखला जीतने का मौका मिला.
वीडियो में रोहित शर्मा के टी-20 मैच में शानदार शतकीय पारी को शामिल किया गया है. रोहित शर्मा ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में मात्र 62 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महेंद्र सिंह धौनी के शानदार 92 रनों की तूफानी पारी को भी वीडियो में जगह दी गयी है.
बीसीसीआई द्वारा जारी इस वीडियो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चूके दो महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान के कई दुर्लभ शॉट्स और गेंदबाजी को दिखाया गया है. वहीं वीडियो के आखिरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला विजय के क्षण को भी दिखाया गया है. इसी साल भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से मात देकर विदा किया. बीसीसीआई की ओर से जारी इस वीडियो को काफी लोगों ने अब तक देख लिया है और काफी पसंद भी कर रहे हैं.