12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका को लगा करारा झटका, मलिंगा न्यूजीलैंड श्रृंखला से बाहर

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे और आशंका है कि वह शायद पूरी श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हों. टीम अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी. अक्तूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज के श्रीलंका दौरे के दौरान लगी घुटने की चोट से […]

वेलिंगटन : श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों में नहीं खेल पाएंगे और आशंका है कि वह शायद पूरी श्रृंखला के लिए उपलब्ध नहीं हों. टीम अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.

अक्तूबर और नवंबर में वेस्टइंडीज के श्रीलंका दौरे के दौरान लगी घुटने की चोट से मलिंगा अब तक नहीं उबरे हैं. टीम मैनेजर जैरी वाउटर्ज ने कहा, ‘‘वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए नहीं आया है. वह घुटने को लेकर सहज नहीं है. वह एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय के बीच में आएगा– कोई नहीं जानता.”
तिषारा परेरा को मलिंगा की जगह क्राइस्टचर्च में शनिवार को होने वाले पहले वनडे के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है. दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज बने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी दायें घुटने को लेकर परेशान हैं. टेस्ट सलामी बल्लेबाज टाम लैथम को वनडे टीम में विलियमसन के स्टैंडबाई के तौर पर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें