कुसाल परेरा पर चार साल के बैन का खतरा मंडराया
कोलंबो : श्रीलंका के विकेटकीपर कुसाल परेरा का बी नमूना भी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने कहा, ‘‘आईसीसी ने हमें सूचित किया है कि उसे चार साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है.’ […]
कोलंबो : श्रीलंका के विकेटकीपर कुसाल परेरा का बी नमूना भी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है. खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने कहा, ‘‘आईसीसी ने हमें सूचित किया है कि उसे चार साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपील करने की उम्मीद है.’ परेरा के मूत्र का नमूना में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था जिसके बाद कतर में इसका परीक्षण किया गया. इसके बाद परेरा को श्रीलंका के मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था. श्रीलंका ने टेस्ट श्रृंखला 0-2 से गंवाई.
परेरा श्रीलंका के दूसरे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में विफल रहे हैं. इससे पहले 2011 विश्व कप के दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज उप थरंगा को प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पाजीटिव पाया गया था और उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था.