पाक स्पिनर यासिर शाह को आईसीसी ने निलंबित किया

दुबई : आईसीसी ने पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण आज अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2015 5:31 PM

दुबई : आईसीसी ने पाकिस्तान के स्पिनर यासिर शाह को पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान डोप परीक्षण में नाकाम रहने के कारण आज अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज अपने बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर शाह को आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के तहत डोपिंग रोधी नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. ”

यासिर का 13 नवंबर को प्रतियोगिता के दौरान नमूने लेकर परीक्षण किया गया था. उनके नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ क्लोरटालिडोन पाया गया जो कि वाडा की प्रतिबंधित सूची के तत्वों में सेक्शन पांच में शामिल है. ” जिस दिन परीक्षण किया गया पाकिस्तान ने उस दिन अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच खेला था.
आईसीसी ने कहा, ‘‘आईसीसी डोपिंग रोधी संहिता के अनुरुप अनुशासनात्मक प्रक्रिया का परिणाम लंबित रहने तक यासिर को अस्थायी रुप से निलंबित कर दिया गया है. ” अब इस मसले से संहिता की प्रक्रिया के अनुसार निबटा जाएगा और तब तक आईसीसी इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगी.

Next Article

Exit mobile version