फिक्सिंग मामले से द्रविड़ निराश
हैदराबाद: राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों के मौजूदा आईपीएल में कथित रुप से स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार होने से काफी ‘हैरान’ और ‘निराश’ हैं. द्रविड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं उन घटनाओं से हैरान, निराश और हताश हूं, […]
हैदराबाद: राजस्थान रायल्स के कप्तान राहुल द्रविड़ अपनी टीम के तीन खिलाड़ियों के मौजूदा आईपीएल में कथित रुप से स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के कारण गिरफ्तार होने से काफी ‘हैरान’ और ‘निराश’ हैं.
द्रविड़ ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं उन घटनाओं से हैरान, निराश और हताश हूं, जिसमें बीती रात और आज सुबह गिरफ्तारियां हुई हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान रायल्स विशेष टीम है, जिसमें हम परिवार की तरह रहते हैं इसलिये यह काफी निराशाजनक है. ’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘क्रिकेट पर स्पॉट फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का साया बना हुआ है और मैं जानता हूं कि बीसीसीआई और राजस्थान रायल्स इसके प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति अपनायेगा. राजस्थान रायल्स के मालिक और प्रबंधन ने हर संभव मौके पर शून्य सहिष्णुता के विचार स्पष्ट कर दिये हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं टीम का कप्तान हूं और नेतृत्वकर्ता होने के नाते मैं सुनिश्चित करुंगा कि टीम अपनी क्षमता के मुताबिक ‘राजस्थान रायल्स’ की तरह खेलना जारी रखे. ’’ राजस्थान रायल्स के कोच पैडी अपटन भी द्रविड़ से सहमत थे.उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन इस जांच से जुड़े अधिकारियों की पूरी मदद करेगा.