24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में गंभीर ने किया धौनी को इग्नोर, वीडियो हुआ वायरल

बेंगलुरु : महेंद्र सिंह धौनी की उपेक्षा करने वालों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है, जिसमें गौतम गंभीर उनकी उपेक्षा करते साफ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस मैच का है जिसमें विजय […]

बेंगलुरु : महेंद्र सिंह धौनी की उपेक्षा करने वालों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग के बाद अब गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो गया है, जिसमें गौतम गंभीर उनकी उपेक्षा करते साफ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस मैच का है जिसमें विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड और दिल्ली की टीम खेल रही थी. इस मैच में धौनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाये थे, लेकिन झारखंड की टीम दिल्ली से हार गयी थी.

दिल्ली की जीत के बाद गंभीर अपने टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. खेल भावना के तहत खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ियों से भी हाथ मिलाते हैं. धौनी ग्राउंड में गंभीर के बिलकुल पास खड़े थे, लेकिन गंभीर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. आगे बढ़ते हुए धौनी ने गंभीर को देखा भी लेकिन गंभीर ने उनकी कॉल को महत्व नहीं दिया और अपनी टीम के खिलाड़ियों से ही हाथ मिलाते रहे.

सहवाग भी कर चुके हैं धौनी की उपेक्षा

इस वीडियो के सामने आने से एक बार फिर यह चर्चा गरम हो गयी है कि क्या भारतीय क्रिकेट में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. गौरतलब है कि पिछले दिनों फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर संन्यास लेने वाले खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग का सम्मान किया गया था. उस वक्त सहवाग ने अपने साथ खेले हर कप्तान को याद किया, लेकिन उन्होंने धौनी का नाम नहीं लिया और उन्हें धन्यवाद भी नहीं दिया.

धौनी पर लगता रहा है सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का आरोप

अॅास्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही टीम इंडिया में गौतम गंभीर को जगह नहीं मिली है. संभवत: इसी बात से गंभीर धौनी से नाराज हैं. महेंद्र सिंह धौनी को वनडे का सबसे बेहतर कप्तान तो माना जाता ही है, लेकिन उनके विरोधी उनपर यह आरोप भी लगाते रहे हैं कि उन्होंने वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करवाने में अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें