2nd Test : आस्ट्रेलिया ने बनायी वेस्टइंडीज पर 459 रन की बढ़त

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 459 रन की विशाल बढ़त लेकर दो दिन बाकी रहते ही श्रृंखला की जीत की ओर कदम बढ़ा दिये. वेस्टइंडीज को 271 रन पर आउट करके आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 280 रन की बढ़त बनायी. कप्तान स्टीव स्मिथ ने फालोआन नहीं देने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 1:41 PM

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 459 रन की विशाल बढ़त लेकर दो दिन बाकी रहते ही श्रृंखला की जीत की ओर कदम बढ़ा दिये. वेस्टइंडीज को 271 रन पर आउट करके आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 280 रन की बढ़त बनायी. कप्तान स्टीव स्मिथ ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया.

तीसरे दिन के आखिर में आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 179 रन बना लिये थे. स्मिथ 70 गेंद में 70 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि मिशेल मार्श ने 18 रन बना लिये हैं. आस्ट्रेलिया ने होबर्ट में पहला टेस्ट एक पारी और 212 रन से जीता था और अभी तक तीन पारियों में सिर्फ दस विकेट गंवाकर 1313 रन बनाये हैं. आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 11वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गये थे.

वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने पहली पारी के शतकवीर जो बर्न्स ( 4 ) को दूसरी स्लिप में क्रेग ब्रेथवेट के हाथों लपकवाया. ब्रेथवेट ने डेविड वार्नर ( 17 ) का विकेट लिया जो गली में होल्डर को कैच देकर लौटे. पहली पारी में शतक जमाने वाले उस्मान ख्वाजा ने 61 गेंद में 56 रन बनाये. वह होल्डर की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौटे.

वेस्टइंडीज के लिए सुबह के सत्र में ब्रेथवेट ( 59 ) और डेरेन ब्रावो ( 81) ने सातवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की. जेम्स पेटिंसन ने चाय से पहले ब्रावो को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. पेटिंसन ने 72 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आफ स्पिनर नाथन लियोन ने 66 रन देकर चार विकेट चटकाये. वेस्टइंडीज का यह एमसीजी पर 1988 के बाद सर्वोच्च स्कोर रहा. होबर्ट में 108 रन बनाने वाले ब्रावो ने 204 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये. वह और ब्रेथवेट उस समय क्रीज पर आये जब वेस्टइंडीज ने छह विकेट 83 रन पर गंवा दिये थे . ब्रेथवेट लंच से पहले लियोन को रिटर्न कैच देकर लौटे.

Next Article

Exit mobile version