23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सितंबर को रिलीज होगी‘धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’

महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘ धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ अगले वर्ष दो सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने ट्‌वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्‌वीट किया है ‘ धौनी द अनटोल्ड […]

महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर बन रही फिल्म ‘ धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ अगले वर्ष दो सितंबर को रिलीज होगी. फिल्म में महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने ट्‌वीट कर इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने ट्‌वीट किया है ‘ धौनी द अनटोल्ड स्टोरी’ 2 सितंबर 2016 को रिलीज होगी. इंतजार नहीं हो रहा है.

https://twitter.com/itsSSR/status/681381819414102016

गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय कर रहे हैं. सुशांत ने फिल्म का पोस्टर भी ट्‌वीट किया है. सुशांत पिछले दिनों इस फिल्म की शूटिंग के लिए धौनी के गृहनगर रांची आये हुए थे और उन्होंने यहां फिल्म की काफी शूटिंग की. वे धौनी के स्कूल भी गये और वहां शूटिंग की.

फिल्म में धौनी के पिता का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं और वे पिछले दिनों रांची आये थे और धौनी के पिता पान सिंह से भी मिले थे. फिल्म में साक्षी धौनी का किरदार कौन निभा रही है, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं दी गयी है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सबसे पहले साक्षी सिंह धौनी ने ही ट्‌वीट करके दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें