20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 177 रन से हराकर श्रृंखला जीती

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 177 रन से हराकर श्रृंखला और फ्रेंक वारेल ट्राफी जीत ली. आस्ट्रेलिया ने होबार्ट में पहला टेस्ट एक पारी और 212 रन से जीता था. उसने आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 282 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 177 रन से हराकर श्रृंखला और फ्रेंक वारेल ट्राफी जीत ली. आस्ट्रेलिया ने होबार्ट में पहला टेस्ट एक पारी और 212 रन से जीता था. उसने आज दूसरे टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को दूसरी पारी में 282 रन पर आउट कर दिया. इससे पहले अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 179 रन पर घोषित करके आस्ट्रेलिया ने 459 रन की बढ़त बनायी थी. वेस्टइंडीज ने चाय तक चार विकेट पर 146 रन बनाये थे.

छठे विकेट के लिए कप्तान जासन होल्डर और पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन ने 100 रन की साझेदारी की लेकिन आखिरी चार विकेट जल्दी गिरने से निर्धारित समय से 1 . 3 ओवर पहले ही वेस्टइंडीज को पराजय का सामना करना पडा. होल्डर ने 86 गेंद में 68 रन बनाये जबकि रामदीन ने 90 गेंद में 59 रन की पारी खेली जो दो साल में उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर है. स्पिनर नाथन लियोन को मैन अॅाफ द मैच चुना गया, जिन्होंने सात विकेट चटकाये.

हरफनमौला मिशेल मार्श ने दूसरी पारी में 61 रन देकर चार विकेट लिये. पहली पारी में 59 रन बनाने वाले कार्लोस ब्रेथवेट दो रन बनाकर लियोन का शिकार हुए. कप्तान होल्डर को मार्श ने मिड अॅाफ पर जोश हेजलवुड के हाथों लपकवाया. केमार रोच ( 11 )को पेटिंसन और जेरोम टेलर ( 00 ) को मार्श ने पवेलियन भेजा.

आस्ट्रेलिया ने लंच के बाद डेरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रिका और मर्लोन सैमुअल्स के विकेट गंवाये. पहली पारी में 81 रन बनाने वाले ब्रावो 21 रन बनाकर पीटर सिडल की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए. वहीं चंद्रिका 130 गेंद में 37 रन बनाकर पेटिंसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए.

इससे पहले आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी कल के ही स्कोर तीन विकेट पर 179 रन पर घोषित कर दी थी जिससे वेस्टइंडीज को 460 रन का लक्ष्य मिला. स्मिथ ने नाबाद 70 रन बनाये और 2015 में वह सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. उन्होंने 73 – 70 की औसत से 1474 रन बनाये. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जो रुट ( 1372 ) हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें