फिन दिला सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड को जीत

डरबन : तेज गेंदबाज स्टीवन फिन के तीन विकेट की मदद से इंग्लैंड ने यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. दक्षिण अफ्रीका ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 9:27 AM

डरबन : तेज गेंदबाज स्टीवन फिन के तीन विकेट की मदद से इंग्लैंड ने यहां बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में जीत की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये. दक्षिण अफ्रीका ने 416 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 136 रन बनाये हैं.

उसे जीत के लिए अब भी 280 रन की दरकार है. किसी तरह का अप्रत्याशित परिणाम हासिल करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें एबी डिविलियर्स पर टिकी हैं जो 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ नाइटवाचमैन डेल स्टेन खेल रहे हैं जिन्हें अभी खाता खोलना है. स्टेन दायें कंधे की चोट के कारण आज इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाये. पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल करने वाले इंग्लैंड ने जो रुट ( 73 ) और जानी बेयरस्टॉ ( 79 ) के अर्धशतकों की मदद से अपनी दूसरी पारी में 326 रन बनाये. उसने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 214 रन पर आउट कर दिया था.

बडे लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका ने स्टियान वान जिल ( 33 ), कप्तान हाशिम अमला ( 12 ) और पहली पारी में नाबाद शतक जड़ने वाले डीन एल्गर ( 40 ) के विकेट 88 रन तक गंवा दिये थे. इसके बाद डिविलियर्स और फाफ डु प्लेसिस ने लगभग 24 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया. इस बीच हालांकि उन्होंने 48 रन जोड़े जिसमें डु प्लेसिस का योगदान केवल नौ रन रहा. फिन ने दिन के आखिरी ओवर में रन बनाने के लिए जूझ रहे डु प्लेसिस को स्लिप में एलिस्टेयर कुक को कैच देने के लिए मजबूर किया. डु प्लेसिस ने 103 मिनट क्रीज पर बिताये और 66 गेंदें खेली.

फिन ने इससे पहले अमला और एल्गर को भी पवेलियन भेजा था. उन्होंने अब तक 27 रन देकर तीन विकेट लिये हैं.

बेन स्टोक्स ने वान जिल को आउट करके इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलायी थी. वान जिल और एल्गर ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोडे थे. इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 172 रन से आगे खेलना शुरु किया. उसकी तरफ से जो रुट ने 73 रन बनाये जबकि जोनी बेयरस्टॉ ने 76 गेंदों पर 79 रन की तूफानी पारी खेली.

दक्षिण अफ्रीका को तेज गेंदबाज स्टेन की कमी खली जो कंधे की चोट के कारण आज गेंदबाजी नहीं कर पाये. उनका केपटाउन में दो जनवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी खेलना संदिग्ध है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से स्पिनर डेन पीट सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 153 रन देकर पांच विकेट लिये. कामचलाऊ गेंदबाज वान जिल ने 20 रन देकर तीन विकेट लिये. दक्षिण अफ्रीका ने किंग्समीड में चौथी पारी में कभी 370 से अधिक रन नहीं बनाये हैं और यहां केवल एक टीम इंग्लैंड ने 1939 में आखिरी पारी में 400 से अधिक रन बनाये थे.

इंग्लैंड ने सुबह रुट और जेम्स टेलर के विकेट जल्दी गंवा दिये लेकिन इसका उस पर खास असर नहीं पडा. रुट ने टेलर ( 42 ) के साथ चौथे विकेट के लिए 73 रन जोडे. इससे पहले उन्होंने निक काम्पटन के साथ तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की थी. बाद में बेयरस्टॉ ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने मोईन अली ( 16 ) के साथ 48 और क्रिस वोक्स ( 23 ) के साथ 43 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की.

Next Article

Exit mobile version