आत्मविश्वास से लबरेज धौनी सेना, दक्षिण अफ्रीका में होगी कड़ी परीक्षा

जोहांनिसबर्ग : प्रत्येक श्रृंखला से लगातार आत्मविश्वास हासिल कर रहे भारत के फार्म में चल रहे युवा बल्लेबाज इस सत्र की अपनी सबसे कड़ी परीक्षा के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत कल से यहां मजबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से होगी. यह वनडे भिड़ंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2013 2:43 PM

जोहांनिसबर्ग : प्रत्येक श्रृंखला से लगातार आत्मविश्वास हासिल कर रहे भारत के फार्म में चल रहे युवा बल्लेबाज इस सत्र की अपनी सबसे कड़ी परीक्षा के लिए तैयार हैं, जिसकी शुरुआत कल से यहां मजबूत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले से होगी.

यह वनडे भिड़ंत काफी दिलचस्प होगी क्योंकि नंबर एक टीम और पांचवें नंबर की रैंकिंग वाली टीम के बीच यह महज एक और तीन मैचों की श्रृंखला नहीं है बल्कि यह मुकाबला स्टेडियम के अंदर श्रेष्ठता की जंग का है. दौरे से पहले हुई राजनीति से भी इसका कुछ लेना देना नही है जिसके कारण इस टूर को छोटा कर दिया गया.

टीम इंडिया के लिये यह श्रृंखला अपने युवा बल्लेबाजों पर भरोसा पक्का करने के लिए अहम साबित होगी। ये वही खिलाड़ी हैं जो अपने शानदार स्ट्रोक्स से क्रिकेट मैदानों में चमक बिखरने में व्यस्त रहे हैं.शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस कैलेंडर वर्ष में खेले गये वनडे में हजार से ज्यादा रन बटोर चुके हैं, जिसमें प्रत्येक का औसत 50 से ऊपर का रहा है.

इन आंकड़ों को देखने के दो तरीके हो सकते हैं. पहला इन्होंने भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में विभिन्न हालात में रन जुटाये हैं.इस समय इन क्रिकेटरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और इस शानदार फार्म में सभी की निगाहें अगला मैच खेलने और शानदार बल्लेबाजी पर लगी होंगी.

Next Article

Exit mobile version