कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज नेशनल क्रिकेट क्लब की कार्यकारी परिषद में चुना गया. ईडन गार्डन पर हुई इसकी सालाना आम बैठक में गांगुली का चयन किया गया. कार्यकारी समिति तीन महीने के भीतर पदाधिकारियों का चुनाव करेगी. गांगुली इसके अध्यक्ष बन सकते हैं चूंकि यह पद जगमोहन डालमिया के निधन के बाद से रिक्त है.
Advertisement
गांगुली नेशनल क्रिकेट क्लब की कार्यकारी परिषद में शामिल
कोलकाता : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को आज नेशनल क्रिकेट क्लब की कार्यकारी परिषद में चुना गया. ईडन गार्डन पर हुई इसकी सालाना आम बैठक में गांगुली का चयन किया गया. कार्यकारी समिति तीन महीने के भीतर पदाधिकारियों का चुनाव करेगी. गांगुली इसके अध्यक्ष बन सकते हैं चूंकि यह पद जगमोहन डालमिया के […]
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली को 600 से अधिक वोट मिले. मशहूर वकील उषानाथ बनर्जी का भी 21 सदस्यीय कार्यकारी समिति में चयन हुआ. कार्यवाहक अध्यक्ष और मुख्य सरकारी अभियोजक मानिक भट्टाचार्य के हस्ताक्षर वाले संयुक्त बयान के मुताबिक बैठक में 614 सदस्य प्रत्यक्ष या प्राक्सी के जरिये मौजूद थे.
कैब के संयुक्त सचिव अविषेक डालमिया ने कहा ,‘‘ बैठक काफी सौहार्द्रपूर्ण रही. हमारे पास समिति में कुछ बेहद अनुभवी सदस्य है जो तीन महीने के भीतर पदाधिकारियों का चुनाव करेंगे.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement