19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे एकदिवसीय मैच में श्रीलंका की नजरें नील्सन की विकेट पर

नील्सन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की नजरें साक्सटन ओवल की पिच पर टिकी हैं क्योंकि इस तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं कि शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है. श्रीलंका अगर एक और जीत दर्ज करता है तो पांच मैचों […]

नील्सन (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की नजरें साक्सटन ओवल की पिच पर टिकी हैं क्योंकि इस तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं कि शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले चौथे एकदिवसीय मैच के दौरान इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

श्रीलंका अगर एक और जीत दर्ज करता है तो पांच मैचों की श्रृंखला को 2-2 से बराबर कर देगा जिससे पांचवां और अंतिम मैच निर्णायक हो जाएगा.नील्सन के साक्सटन ओवल मैदान पर गुरुवार को हुए तीसरे मैच में पिच से स्पिनरों को मदद मिलने के संकेत मिले थे.

इस मैच में श्रीलंका ने 277 रन के लक्ष्य को सिर्फ दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था और उसे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों से भरे आक्रमण का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई थी.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में वैसे भी बदलाव तय हैं क्योंकि टिम साउथी के पैर में चोट लगी है जिससे मैट हेनरी को दोबारा टीम में जगह दी गई है जिन्होंने पहले दो मैचों में चार-चार विकेट चटकाए थे.

लेकिन पिच को देखते हुए एक तेज गेंदबाज को बाहर करके लेग स्पिनर ईश सोढी को मौका दिया जा सका है जो बायें हाथ के स्पिनर मिशेल सेंटनर का साथ निभा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें