अफरीदी ने आमिर की पाक टीम में वापसी का स्वागत किया
कराची : मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में वापसी का टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज स्वागत किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि इस युवा तेज गेंदबाज ने सीमित ओवरों की टीम में जगह बनायी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमिर को न्यूजीलैंड दौरे के लिये वनडे और टी20 टीम में […]
कराची : मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में वापसी का टी20 कप्तान शाहिद अफरीदी ने आज स्वागत किया और कहा कि उन्हें खुशी है कि इस युवा तेज गेंदबाज ने सीमित ओवरों की टीम में जगह बनायी है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आमिर को न्यूजीलैंड दौरे के लिये वनडे और टी20 टीम में शामिल करके उसे 2010 के स्पाट फिक्सिंग मामले से उबरने का मौका दिया है. अफरीदी ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आमिर की टीम में वापसी से खुश हूं.
मैंने इंग्लैंड में जब उससे पहली बार पूछा था तो उसने सचाई बात दी थी. उसने गलती स्वीकार की और हमें अब उसका समर्थन करना चाहिए. ” आलराउंडर मोहम्मद हफीज और वनडे कप्तान अजहर अली ने आमिर की वापसी का विरोध किया था. इस बारे में अफरीदी ने कहा कि वह उनके रवैये का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘स्पाट फिक्सिंग के कारण हमें काफी नुकसान हुआ और हमारी छवि खराब हो गयी थी. हमें अब आगे बढ़ने की जरुरत है और मैं आमिर का समर्थन करुंगा और उससे उम्मीद करता हूं कि वह पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करेगा. ”