वर्षाबाधित दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया का पहला विकेट जल्दी गिरा
एडीलेड: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन आज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आज लंच से पहले एक विकेट चटकाया. लंच के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 46 रन था. आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क नेटॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में शतक जमाने […]
एडीलेड: आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन आज इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड ने आज लंच से पहले एक विकेट चटकाया.
लंच के समय आस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 46 रन था. आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क नेटॉसजीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया.
ब्रिसबेन में पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले डेविड वार्नर ने टीम को आक्रामक शुरुआत दी. उन्होंने 32 गेंद में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाये लेकिन ब्राड की गेंद पर आठवें ओवर में प्वाइंट में माइकल कारबेरी को कैच दे बैठे. लंच के समय क्रिस रोजर्स सात और शेन वाटसन 10 रन बनाकर खेल रहे थे.