14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम रहेगी व्यस्त, जानें क्या है पूरा शिड्‌यूल

नयी दिल्ली : भारत में लाखों लोग क्रिकेट के शौकीन हैं, उनके लिए क्रिकेट धर्म के समान है. यही कारण है कि भारतीय ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट देखना चाहते हैं, तो क्रिकेट के शौकीनों के लिए खास खबर यह है कि इस साल उन्हें भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा. आइए जानें वर्ष 2016 में भारतीय […]

नयी दिल्ली : भारत में लाखों लोग क्रिकेट के शौकीन हैं, उनके लिए क्रिकेट धर्म के समान है. यही कारण है कि भारतीय ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट देखना चाहते हैं, तो क्रिकेट के शौकीनों के लिए खास खबर यह है कि इस साल उन्हें भरपूर क्रिकेट देखने को मिलेगा. आइए जानें वर्ष 2016 में भारतीय क्रिकेट टीम का क्या होगा शिड्‌यूल :-

टीम इंडिया का अॅास्ट्रेलिया दौरा : 12 जनवरी से भारत और अॅास्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जायेगी. जिसमें पांच वन डे और तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे.
श्रीलंका टीम का भारत दौरा : श्रीलंकाई टीम भारत दौरे के लिए आ रही है. इसमें तीन टी-20 मैच खेले जायेंगे. लेकिन अभी दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज के तिथियों की घोषणा नहीं की है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप : आठ मार्च से आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप का शुभारंभ होगा. इस प्रतियोगिता का समापन अप्रैल महीने में तीन तारीख को होगा.
आईपीएल : अप्रैल-मई में इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन होना है, जिसमें भारतीय क्रिकेटर व्यस्त रहेंगे.
भारत का जिंब्बावे दौरा : भारतीय टीम जिंब्बावे दौरे पर जाने वाली है, जहां वह एक टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा : भारत में श्रृंखला अधूरी छोड़कर जाने वाली वेस्टइंडीज टीम के साथ भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट मैच खेलेगी.
बांग्लादेश का भारत दौरा : बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आयेगी और एक टेस्ट मैच खेला जायेगा. संभव है कि एकदिवसीय मैच और टी-20 भी खेला जाये.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा : अक्तूबर में कीवीज भारत आने वाले हैं. वे यहां तीन टेस्ट और एकदिवसीय मैच खेलेंगे.
इंग्लैंड का भारत दौरा : न्यूजीलैंड के बाद इंगलिश टीम भारत आयेगी और नवंबर-दिसंबर में पांच टेस्ट मैच खेले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें