बारिश के कारण न्यूजीलैंड-श्रीलंका वनडे धुला
नेल्सन : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला का चौथा मैच आज बारिश के कारण नौ ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया. मेजबान टीम चार मैचों के बाद श्रृंखला में 2 – 1 से आगे है. कल रात भर हुई भारी बारिश सुबह भी जारी रही. खेल शुरु होने के बाद प्रति ओवर […]
नेल्सन : न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला का चौथा मैच आज बारिश के कारण नौ ओवर बाद ही रद्द कर दिया गया. मेजबान टीम चार मैचों के बाद श्रृंखला में 2 – 1 से आगे है. कल रात भर हुई भारी बारिश सुबह भी जारी रही. खेल शुरु होने के बाद प्रति ओवर 24 टीम का कर दिया गया और श्रीलंका ने टास जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
खेल रोके जाने के समय न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 75 रन बना लिये थे. मार्टिन गुप्टिल 14 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हो गये थे. टाम लाथम ने नौ रन बनाये और कार्यवाहक कप्तान केन विलियमसन ने 12 रन बनाये. रोस टेलर 20 और हेनरी निकोलस चार रन बनाकर खेल रहे थे. आखिरी मैच मंगलवार को खेला जायेगा.