लोढ़ा पैनल ने सुंदर रमन को क्लीन चिट दी
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति ने आज आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन को साक्ष्यों के अभाव में 2013 स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड के संबंध में क्लीन चिट दे दी. न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा ने उच्चतम न्यायालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा,‘‘ सुंदर रमन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय से नियुक्त लोढ़ा समिति ने आज आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन को साक्ष्यों के अभाव में 2013 स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी कांड के संबंध में क्लीन चिट दे दी. न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा ने उच्चतम न्यायालय को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा,‘‘ सुंदर रमन के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं थे और यह पक्का नहीं था कि वह विंदू दारा सिंह को जानते थे. ”
सुंदर रमन ने लोढ़ा समिति के सिफारिशों के बारे पूछने पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा,‘‘ मैने अभी तक रिपोर्ट नहीं देखी है इसलिये इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मुझे बताया गया है कि मुझे क्लीन चिट दे दी गयी है और मैं इसकी सराहना करता हूं लेकिन मै इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता. ”