एशेज में हो सकता है डे-नाइट मैच

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली अगली एशेज श्रृंखला में दिन रात्रि टेस्ट मैच भी हो सकता है. सदरलैंड ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी इस साल के आखिर में उनके दौरों के दौरान दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2016 3:34 PM

सिडनी : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने आज कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाली अगली एशेज श्रृंखला में दिन रात्रि टेस्ट मैच भी हो सकता है. सदरलैंड ने कहा कि उनका संगठन पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के साथ भी इस साल के आखिर में उनके दौरों के दौरान दिन रात्रि टेस्ट मैच के आयोजन के लिये बात कर रहा है.

उन्होंने 2017-18 में एशेज दिन रात्रि टेस्ट मैच की संभावना भी जतायी. पहला दिन रात्रि टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के दौरान एबीसी रेडियो से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम इस पर विचार कर रहे हैं. हमारी हालांकि अभी तक ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) से इस पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है. ‘
उन्होंने कहा, ‘‘एडिलेड टेस्ट मैच की सफलता के बाद हमारा मानना है कि हमें (2016 में) कम से कम एक दिन रात्रि टेस्ट मैच का आयोजन करना होगा. यह 2017-18 में एशेज दिन रात्रि टेस्ट मैच के लिये नैसर्गिक प्रगति होगी. ‘

Next Article

Exit mobile version