न्यूजीलैंड को लगा करारा झटका, चोटिल मैकुलम श्रीलंका वनडे से बाहर
माउंट मानगानुई (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाएंगे. माउंट मानगानुई में होने वाला यह मैच तीसरा मैच होगा जिसमें मैकुलम नहीं खेल पाएंगे. वह पांच मैचों की श्रृंखला के 28 दिसंबर को खेले गये दूसरे मैच […]
माउंट मानगानुई (न्यूजीलैंड) : न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम पीठ दर्द के कारण श्रीलंका के खिलाफ कल होने वाले आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाएंगे. माउंट मानगानुई में होने वाला यह मैच तीसरा मैच होगा जिसमें मैकुलम नहीं खेल पाएंगे.
वह पांच मैचों की श्रृंखला के 28 दिसंबर को खेले गये दूसरे मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे. कोच माइक हैसन ने शुरू में कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने की टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले मैकुलम श्रीलंका के खिलाफ आगे के मैचों में खेल सकते हैं.
लेकिन हैसन ने आज कहा कि कप्तान के नाम पर पाकिस्तान के खिलाफ 25 जनवरी को वेलिंगटन में होने वाले पहले वनडे तक विचार नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘वह वास्तव में चोट से परेशान है. हमने जैसा सोचा था उसकी प्रगति उतनी अच्छी नहीं है. उसकी फिटनेस का आगे आकलन किया जाएगा. ”