VIDEO में देखें, सचिन ने 1000 रन की पारी खेलने वाले प्रणव को क्‍या कहा ?

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदलकर ने मुंबई के प्रणव धनावड़े को उनके नाबाद 1009 रन की पारी के लिए बधाई दी. सचिन ने ट्वीट कर कहा, खूब मेहनत करो और नये लक्ष्‍य तय करो.भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी धनवाडे की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘इतने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 3:43 PM

मुंबई : क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदलकर ने मुंबई के प्रणव धनावड़े को उनके नाबाद 1009 रन की पारी के लिए बधाई दी. सचिन ने ट्वीट कर कहा, खूब मेहनत करो और नये लक्ष्‍य तय करो.भारत की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी धनवाडे की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘इतने अधिक रन बनाना आसान नहीं है. यह दुर्लभ उपलब्धि है. ‘ज्ञात हो मुंबई के किशोर क्रिकेटर प्रणव धनवाडे ने आज अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन बनाकर नया इतिहास रच दिया.

सचिन और विनोद कांबली ने भी स्‍कूली क्रिकेट में 664 रनों की साझेदारी निभाकर विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया था. लंबे समय से किसी क्रिकेटर ने उनके रिकार्ड को नहीं तोड़ पाया था. सचिन और कांबली ने 1988 में 664 रनों की साझेदारी निभायी थी. हालांकि इस पारी में सचिन और कांबली तीहरे शतक को ही छू पाये थे.

प्रणव क्रिकेट इतिहास में चार अंकों का स्कोर बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. केसी गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से खेल रहे 15 वर्षीय धनवाडे ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा.
धनवाडे ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये. उनकी इस ऐतिहासिक पारी का अंत तब हुआ जब उनकी टीम ने 1495 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित की. यह भी विश्व रिकार्ड है. धनवाडे की स्कूल ने विक्टोरिया के न्यूसाउथ वेल्स के खिलाफ 1926 में बनाये गये 1107 रन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा.
धनवाड़े के नाम पर अब भी किसी तरह की क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड दर्ज हो गया है. उन्होंने ब्रिटेन के एईजे कोलिन्स का क्लार्क हाउस के खिलाफ नार्थ टाउन में 1899 में बनाये गये नाबाद 628 रन के रिकार्ड को तोड़ा. धनवाडे कल स्टंप उखड़ने के समय 652 रन बनाकर नाबाद थे.

Next Article

Exit mobile version