ICC ने ऑस्ट्रेलिया की जगह आयरलैंड को अंडर-19 विश्व कप के लिए न्यौता दिया
दुबई : आईसीसी ने आज ऑस्ट्रेलिया के स्थान पर आयरलैंड को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने का न्यौता दिया और विश्वास जताया कि बांग्लादेश में इस प्रस्तावित टूर्नामेंट के सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होगी. ऑस्ट्रेलिया ने आज सुरक्षा कारणों से 27 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले अंडर-19 विश्व कप से हटने […]
दुबई : आईसीसी ने आज ऑस्ट्रेलिया के स्थान पर आयरलैंड को अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में शामिल होने का न्यौता दिया और विश्वास जताया कि बांग्लादेश में इस प्रस्तावित टूर्नामेंट के सुरक्षा व्यवस्था अच्छी होगी. ऑस्ट्रेलिया ने आज सुरक्षा कारणों से 27 जनवरी से 14 फरवरी के बीच होने वाले अंडर-19 विश्व कप से हटने का फैसला किया. आईसीसी ने कहा कि उसके सुरक्षा मैनेजर और स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) और बांग्लादेश सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और जिस सुरक्षा व्यवस्था की योजना बनायी गयी है वह संतोषजनक है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सीईओ डेविड रिचर्डसन ने कहा, ‘‘ भले ही आईसीसी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की स्थिति और फैसले का सम्मान करती है जो कि हमारा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार की सलाह पर आधारित है लेकिन निश्चित तौर पर हम इस फैसले से निराश हैं. आईसीसी अपनी प्रतियोगिता में सलामती और सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी को बेहद गंभीरता से लेती है. ”
रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी बांग्लादेश की स्थिति पर आगे भी निगरानी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘‘आईसीसी अंडर-19 विश्व कप आईसीसी कैलेंडर की महत्वपूर्ण प्रतियोगिता है. हमें पूरा विश्वास है कि बीसीबी के साथ मिलकर आईसीसी इस प्रतियोगिता का बांग्लादेश में सफल आयोजन करेगी. ”