मुंबई : यहां के एक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ऐसा हुआ जो आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ और न किसी ने कभी इसकी कल्पना की थी. 15 सालकेकिशोर प्रणव धनवाड़े ने आज अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन की पारी खेलकर नया इतिहास रच डाला है.
प्रणव के इस कारनामे की चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में शुरू हो चुकी है. सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों ने प्रणव को उसके अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बधाई दी है. 15 वर्षीय धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा. धनवाडे ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये. उनकी इस ऐतिहासिक पारी का अंत तब हुआ जब उनकी टीम ने तीन विकेट पर 1495 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित की.
प्रणव की यह पारी इस मायने में खास है कि जो काम बड़े-बड़े दिग्गज आज तक नहीं कर पाये वो काम इसने कर दिखाया.
सचिन तेंदुलकर जिन्होंने क्रिकेट में लगभग सारे रिकार्ड अपने नाम किये, उन्हें भी ऐसा कारनामा करने का सौभाग्य नहीं मिला. हालांकि उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के साथ स्कूल क्रिकेट में सबसे बड़ी (664 रन) साझेदारी का रिकार्ड बनाया था, लेकिन उस पारी में भी दोनों क्रिकेटरों ने तीहरे शतक को ही छूआ था.
दूसरी ओर वेस्टइंडीज क्रिकेट और दुनिया के महान बल्लेबाजों में शामिल ब्रायन लारा जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रनबनाने का रिकार्ड बनाया और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 रन का रिकार्ड बनाया, लेकिन 1000 रन तक नहीं पहुंच पाये. मुंबई के प्रणव ने क्रिकेट के इतिहास में नया मील का पत्थर गाड़ दिया है. ये तो तय है कि फिलहाल इस रिकार्ड की बराबरी कोई नहीं कर सकता है, हालांकि क्रिकेट को अनिश्चित्ताओं का खेल कहा जाता है. इसमें कभी भी कोई भी रिकार्ड बन सकता है. प्रणव ने जो कारनामा किया है इसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी.