जो काम सचिन,लारा नहीं कर पाये वो काम 15 साल के छोकरे ने कर दिखाया
मुंबई : यहां के एक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ऐसा हुआ जो आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ और न किसी ने कभी इसकी कल्पना की थी. 15 सालकेकिशोर प्रणव धनवाड़े ने आज अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन की पारी खेलकर नया इतिहास रच डाला है. प्रणव के इस कारनामे की […]
मुंबई : यहां के एक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज ऐसा हुआ जो आज तक इतिहास में कभी नहीं हुआ और न किसी ने कभी इसकी कल्पना की थी. 15 सालकेकिशोर प्रणव धनवाड़े ने आज अंतर स्कूल टूर्नामेंट में नाबाद 1009 रन की पारी खेलकर नया इतिहास रच डाला है.
प्रणव के इस कारनामे की चर्चा पूरे विश्व क्रिकेट में शुरू हो चुकी है. सचिन तेंदुलकर सहित कई क्रिकेटरों ने प्रणव को उसके अभूतपूर्व कामयाबी के लिए बधाई दी है. 15 वर्षीय धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतरस्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया और उनका स्ट्राइक रेट 312.38 रहा. धनवाडे ने 395 मिनट तक चली अपनी इस पारी में 129 चौके और 59 छक्के जमाये. उनकी इस ऐतिहासिक पारी का अंत तब हुआ जब उनकी टीम ने तीन विकेट पर 1495 के स्कोर पर पारी समाप्त घोषित की.