कंगारुओं को टक्कर देने अॅास्ट्रेलिया गयी टीम इंडिया

नयी‍ दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम आज रात ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गयी. टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलगी. रवाना होने से पहले कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की. सीमित ओवरों के मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 10:24 PM

नयी‍ दिल्‍ली : भारतीय क्रिकेट टीम आज रात ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गयी. टीम इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की वनडे श्रृंखला और तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलगी. रवाना होने से पहले कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की.

सीमित ओवरों के मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पूर्व धौनी ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘अश्विन समझदार क्रिकेटर है. उसके प्रदर्शन में गिरावट आई थी और काफी चीजें करने की कोशिश करने के लिए उसकी आलोचना हो रही थी लेकिन मुझे खुशी है उसने वापसी की है. मैंने उसे सभी स्थानों पर इस्तेमाल किया है- पहले 10 ओवर में या फिर डेथ ओवरों में.

मेरे लिए अच्छा यह है कि जब तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हो तो वह मेरे लिए चीजें आसान कर देता है. मैं उस पर निर्भर रहता हूं. वह शानदार है.’ धौनी ने कहा कि उपमहाद्वीप के बाहर स्पिनर के एक स्थान के लिए तीन स्पिन ऑलराउंडरों अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच मुकाबला होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘अश्विन हमारा शीर्ष स्पिनर है और जडेजा का वापस आना अच्छा है. दो स्पिन ऑलराउंडर एक स्थान के लिए चुनौती पेश करेंगे. अक्षर ने भी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.’ घुटने के आपरेशन के बाद लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी का भी धौनी ने स्वागत किया. लेकिन उन्होंने कहा कि इस तेज गेंदबाज पर पड़ने वाले भार पर नजर रखनी होगी.

Next Article

Exit mobile version