प्रणव धनवाडे को मिला एयर इंडिया की तरफ से खेलने का अॅाफर

नयी दिल्ली : किसी भी तरह की क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने प्रणव धनवाडे को एयर इंडिया ने अपनी टीम में जगह देने की पेशकश की है. एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का इस 15 वर्षीय क्रिकेटर को की गयी पेशकश विभिन्न क्षेत्रों की युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 10:03 AM

नयी दिल्ली : किसी भी तरह की क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने प्रणव धनवाडे को एयर इंडिया ने अपनी टीम में जगह देने की पेशकश की है. एक अधिकारी ने कहा कि एयर इंडिया का इस 15 वर्षीय क्रिकेटर को की गयी पेशकश विभिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को बढावा देने की नीति के तहत है.

एयर इंडिया के सूत्रों ने कहा, ‘‘हमने कल प्रणव के परिवार को अपने फैसले से अवगत करा दिया था. हमने उसे स्कालरशिप आधार पर एयर इंडिया से जुड़ने के लिए कहा है. ‘ अॅाटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे प्रणव ने मुंबई में एक स्कूली मैच के दौरान नाबाद 1009 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version