मुंबई : प्रणव धनवाडे को रिकॉर्ड 1009 रन बनाने के बाद जश्न मनाने का एक और मौका तब मिला, महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मुंबई के इस स्कूली छात्र को अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया.
बीसीसीआइ ने सचिन के इस कदम की सराहना करते हुए ट्वीट किया : मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने अपने ऑटोग्राफ वाला बल्लेबाज प्रणव धनवाडे को उनकी रिकॉर्ड तोड़ पारी के लिए उपहार में दिया. 15 वर्षीय धनवाडे के रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद तेंडुलकर उन्हें बधाई देनेवाले सबसे पहले व्यक्तियों में शामिल थे.