दूसरी बार डैड बनेंगे वार्नर, भारत के खिलाफ कुछ ही मैच खेलेंगे
मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के कुछ ही मैचों में खेलने की संभावना है. वार्नर और उनकी पत्नी कैंडाइस की अपनी एक बेटी इवी है. आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ के अनुसार, ‘‘वार्नर भारत के खिलाफ वाका में […]
मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के कुछ ही मैचों में खेलने की संभावना है. वार्नर और उनकी पत्नी कैंडाइस की अपनी एक बेटी इवी है. आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र डेली टेलीग्राफ के अनुसार, ‘‘वार्नर भारत के खिलाफ वाका में 12 जनवरी को होने वाले पहले वनडे मैच से पूर्व आज पर्थ के लिए रवाना हो रहे हैं.
अभी यह कहा जा सकता है कि वार्नर उस मैच में और 15 मार्च को ब्रिस्बेन में होने वाले मैच में खेलेंगे. इसके बाद संभावना है कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण बाकी मैचों में नहीं खेल पायेंगे. ‘ अखबार ने लिखा है, ‘‘हालांकि यदि उनके बच्चे का जन्म तय तिथि से पहले हो जाता है तो वार्नर को देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचने के लिए उड़ान में काफी समय बिताना होगा. ‘