क्रिस गेल पर पूरी दुनिया में बैन लगे : इयान चैपल

ब्रिसबेन : पूर्व अॅास्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने मांग की है कि क्रिस गेल पर पूरी दुनिया में करार के तहत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने यह मांग इसलिए की है क्योंकि बिश बैग लीग में टीवी एंकर के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने अभद्रता की थी. उन्होंने टीवी एंकर को डिंक्स पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 1:20 PM

ब्रिसबेन : पूर्व अॅास्ट्रेलियाई क्रिकेटर इयान चैपल ने मांग की है कि क्रिस गेल पर पूरी दुनिया में करार के तहत प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने यह मांग इसलिए की है क्योंकि बिश बैग लीग में टीवी एंकर के साथ वेस्टइंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने अभद्रता की थी. उन्होंने टीवी एंकर को डिंक्स पर चलने का न्यौता दे दिया था. आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजेंड इयान चैपल ने यह भी कहा है कि वे आस्ट्रेलियाई क्लबों से यह मांग करेंगे कि इस तरह की अभद्रता करने वालों को खेल में ना शामिल किया जाये.

गौरतलब है कि क्रिस गेल द्वारा अभद्रता किये जाने के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पर टीवी पर सीधे प्रसारण के दौरान महिला प्रस्तोता के साथ ‘फ्लर्ट’ करने के लिए 7000 डालर का जुर्माना लगाया. गेल की इस हरकत को ‘पूरी तरह से सीमा रेखा का उल्लंघन’ करार देकर आलोचना की गयी.

आस्ट्रेलियाई बिग बैश टी20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के गेल ने 15 गेंद में 41 रन बनाने के बाद टेन नेटवर्क की पत्रकार मेल मैकलाघलिन के साथ साक्षात्कार के दौरान उन्हें बाहर जाकर ड्रिंक्स लेने की पेशकश की. गेल ने बाद में कहा कि वह केवल मजाक कर रहे थे. इस साक्षात्कार का सीधा प्रसारण हो रहा था जिसके दौरान उन्होंने महिला पत्रकार से कहा, ‘‘मैं भी यहां आकर आपको साक्षात्कार देना चाहता था,यही कारण है कि मैं यहां हूं.

पहली बार आपकी आंखें देखने आया हूं. उम्मीद करता हूं कि यह मैच जीतने के बाद हम ड्रिंक्स पिएंगे. शरमाओ मत बेबी.’ मैकलाघलिन ने इससे प्रभावित नहीं दिखी और उन्होंने कहा, ‘‘मैं शरमा नहीं रही हूं.’ गेल ने इसके बाद हंसते हुए कहा, ‘‘सॉरी’. क्रिकेट आस्ट्रेलिया और बिग बैश लीग को इसमें कुछ भी मजाकिया नहीं लगा क्योंकि गेल ने बाद में कहा कि वह केवल मजाक कर रहे थे.

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने मैकलाघलिन का समर्थन किया और कहा कि कोई भी ‘‘पूरी तरह से सीमा रेखा का उल्लंघन’ करने वाले इस तरह के बयानों का सामना नहीं करना चाहेगा. उन्होंने कहा कि गेल किसी नाइटक्लब में नहीं था और उनका व्यवहार अच्छा नहीं था.

Next Article

Exit mobile version