पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की आगामी श्रृंखला रोमांचक होगी क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम आक्रामक क्रिकेट खेलने में माहिर है. पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला यहां 12 जनवरी से शुरू होगी और हाल में समाप्त टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत दर्ज करने वाला ऑस्ट्रेलिया अब भारत के खिलाफ इस श्रृंखला को लेकर काफी उत्साहित है.
लीमन ने वाका में पत्रकारों से कहा, ‘‘उनकी वनडे टीम अच्छी है और उसने विश्व कप सेमीफाइनल में जगह बनायी थी. उनकी टीम मजबूत है और इसलिए हमें उनके खिलाफ अच्छी शुरुआत करनी होगी. हम पिछले कुछ समय से पर्थ में नहीं खेले हैं इसलिए हमारे लिये यह रोमांचक होगा और मेरा मानना है कि यह तेज और उछाल वाला विकेट है. ” उन्होंने कहा, ‘‘वे आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं इसलिए मुझे वास्तव में नहीं लग रहा है कि अगले पांच मैचों में इसमें कोई बदलाव आएगा. ”
ऑस्ट्रेलिया को हाल में संन्यास लेने वाले मिशेल जानसन और चोटिल मिशेल स्टार्क के अनुभव की कमी खलेगी लेकिन लीमन का मानना है कि युवा खिलाड़ी चुनौती के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह उनकी लिये अच्छी चुनौती होगी. हम उच्चस्तर की क्रिकेट खेलते हैं और भारत भी इसी तरह से खेलता है, इसलिए यह रोमांचक श्रृंखला होगी. ”
लीमन ने कहा कि उनकी टीम को लंबी अवधि के प्रारुप के बाद सीमित ओवरों के मैचों में खेलने से दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ी तेजी से अपनी मानसिकता बदल लेते हैं और हमने टीम में भी कुछ बदलाव किये हैं और यह अच्छा है कि खिलाड़ी कुछ टी20 मैचों और सफेद गेंद से खेले हैं. ”
सीनियर के बारे में लीमन ने कहा कि कप्तान स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हां, वार्नर और स्मिथ निश्चित रुप से खेलेंगे. बेशक वार्नर जल्द ही दूसरे बच्चे का पिता बनने वाला है लेकिन अभी इसमें समय है और वह खेलने का इच्छुक है. यदि पहले ही कुछ हो जाता है तो हमारे पास उसका स्थान लेने के लिये अतिरिक्त बल्लेबाज है. ”
लीमन ने वेस्टइंडीज श्रृंखला के दौरान बाहर किये गये शान मार्श का समर्थन करते हुए कहा कि यह सलामी बल्लेबाज अच्छी फार्म में है. उन्होंने कहा, ‘‘वह (शान मार्श) बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और दुर्भाग्य से उसे टीम में जगह नहीं मिल पायी. हम कई बार कह चुके हैं कि वह बहुत अच्छी फार्म में है और पिछले कुछ मैचों में बड़े स्कोर बनाकर उसने यह साबित किया है. हम उसके प्रदर्शन से प्रभावित हैं और उसे फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिये खेलने का मौका मिला है. ”
लीमन ने इसके साथ ही थिंक टैंक बल्लेबाजी लाइन अप में मिशेल मार्श को छठे स्थान पर उतारने से खुश है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कप्तान पर निर्भर करता है कि वह बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करना चाहता है लेकिन अभी वह (मिशेल) जिस स्थान पर खेल रहा है हम उससे खुश हैं. ”