क्रिस गेल का व्यवहार अपेक्षित था : वाटसन
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा है कि वह क्रिस गेल के व्यवहार से हैरान नहीं है और जमैका के इस बल्लेबाज ने साक्षात्कार के दौरान महिला प्रस्तोता के साथ जो विवादास्पद टिप्पणी की थी वह अपेक्षित थी. गेल पर बिग बैश लीग की उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने चैनल 10 की मेल […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कहा है कि वह क्रिस गेल के व्यवहार से हैरान नहीं है और जमैका के इस बल्लेबाज ने साक्षात्कार के दौरान महिला प्रस्तोता के साथ जो विवादास्पद टिप्पणी की थी वह अपेक्षित थी. गेल पर बिग बैश लीग की उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने चैनल 10 की मेल मैकलाघलिन के लिये मैच के दौरान की गयी टिप्पणी के लिये दस हजार डालर का जुर्माना किया है.
वाटसन ने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक क्रिस के साथ खेला हूं और उसका इस तरह का व्यवहार अपेक्षित था. जो लोग क्रिस गेल को जानते हैं उनको पता है कि वह कभी कभी और वह भी बेवक्त ऐसी बातें कर देता है, निश्चित रुप से इससे वह थोड़ा संकट में पड गया है. ” वाटसन ने साफ किया कि गेल ने सीमा रेखा का उल्लंघन किया है और उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का समर्थन किया है जो गेल पर इसके बाद प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है.