भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का ट्रेड मार्क हेलीकॉप्टर शॉट एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल यह शॉट किसी खिलाड़ी ने नहीं बल्कि एक छोटी सी 7 साल की बच्ची ने लगाया है. इस 7 साल की बच्ची का नाम पारी शर्मा है. जो कि अपने घर में अभ्यास के दौरान हेलीकॉप्टर शॉट लगाने की कोशिश कर रही है. उस बच्ची द्वारा लगाए गए इस शॉट को देखकर कई लोग हैरान हैं.
बच्ची यह शॉट ठीक उसी तरह खेल रही है जैसे महेंद्र सिंह धौनी किसी गेंदबाज के यॉर्कर गेंद पर मारते हैं. इस वीडियो को धीरज नाथवानी नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 7 साल की परी शर्मा एक सनसनी वीडियो के साथ वापस आ रही है. जिसमें वो अभ्यास में महेंद्र सिंह धौनी का हेलीकॉप्टर शॉट मारते देखी जा सकती है.
Also Read: वी वी एस लक्ष्मण ने द्रविड़ को बताया एक परफेक्ट टीम प्लेयर, कहा- हर चुनौतियों का किया डट कर सामनावह पूरी तरह धौनी का ये हस्ताक्षर शॉट का अनुकरण कर रही है. जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के साथ साथ स्मृति मंधाना और भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज , मौजूदा कप्तान हरमन प्रीत कौर और आईसीसी को भी टैग किया है.
हालांकि जितने भी लोगों को इस शख्स ने टैग किया है उनमें से किसी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Pari Sharma, the 7-year-old viral #cricket sensation is back with a new video showing her practising @msdhoni's helicopter shot. She surely emulates #Dhoni's signature shot to perfection. Treat to watch! #viralvideo @BCCI @BCCIWomen @mandhana_smriti @M_Raj03 @ImHarmanpreet @ICC pic.twitter.com/xoahnsDdHi
— Dhanraj Nathwani (@DhanrajNathwani) June 3, 2020
इस वीडियो को अब तक 45 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है, जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं. खास कर के लोग उनकी रिस्ट मूवमेंट की खासा तारीफ कर रहे हैं. शिवांस टूटेजा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह सचमुच में बेहद लाजवाब है. जब मैं बल्लेबाजी करता हूं तो मैं भी इस तरह की कलाइयों का इस्तेमाल नहीं कर पता हूं.
वहीं दिनेश नाम के एक ट्विटर यूजर ने उनकी तकनीक की तारीफ करते हुए लिखा है कि बहुत अच्छी बल्लेबाजी, खास कर के तकनीक और फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल है. कई लोग तो इस बच्ची को लेडी धौनी तक कहना शुरू कर चुके हैं. तो एक ट्विटर यूजर ने इस बच्ची को पाकिस्तान के उमर अकमल और अहमद सहजाद से ज्यादा अच्छा बल्लेबाज बता रहा है.
कुछ दिनों पहले एक ऐसे ही छोटे बच्चे का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें उस बच्चे ने सचिन तेंदुलकर का ट्रेड मार्क शॉट स्ट्रेट ड्राइव खेल रहा था. उस छोटे बच्चे की शॉट को देखकर बड़े बड़े दिग्गज भी हैरान थे. हैरान होने वालों में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी शामिल थे.