वाका की उछाल वाली पिच से भारत को डराएंगे : फिंच

पर्थ : आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम वाका की तेज और उछाल वाली परिस्थितियों का फायदा उठाकर भारत को 12 जनवरी को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुरु में ही बैकफुट पर भेजने की कोशिश करेगी. भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका पर आखिरी वनडे 2004 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:47 AM

पर्थ : आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि उनकी टीम वाका की तेज और उछाल वाली परिस्थितियों का फायदा उठाकर भारत को 12 जनवरी को होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुरु में ही बैकफुट पर भेजने की कोशिश करेगी. भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वाका पर आखिरी वनडे 2004 में खेला था। तब से हालांकि विकेट बदल गया है लेकिन फिंच का मानना है कि उनकी टीम तब भी भारत को परेशानी मे डाल सकती है.

फिंच ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में पर्थ का विकेट बदला है. यहां अब पहले जैसी उछाल नहीं रही लेकिन उन्हें यहां की अतिरिक्त उछाल से सामंजस्य बिठाना होगा और हम श्रृंखला के शुरुआती मैच में ही इसका फायदा उठा सकते हैं. ‘ उन्होंने नेट पर अभ्यास के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि उसके युवा खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली बहुत अच्छे खिलाड़ी है.

मुझे विश्वास है कि वे परिस्थितियों से तालमेल बिठा लेंगे लेकिन यदि हम पहले घंटे में परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल करते हैं तो इसका प्रभाव पूरे मैच पर पड़ सकता है. ‘ आस्ट्रेलिया ने विश्व कप सेमीफाइनल में भारत को हराया था और इसलिए पांच मैचों की श्रृंखला में उसका पलडा भारी माना जा रहा है और फिंच ने कहा कि इस स्थिति में होना अच्छा अहसास है.

उन्होंने कहा, ‘‘जब आपको जीत का प्रबल दावेदार माना जाता है तो इसका मतलब होता कि आपने अच्छी क्रिकेट खेली है. इसका मतलब है कि आपकी टीम का पलड़ा भारी है या आपकी टीम आत्मविश्वास से भरी है क्योंकि आपने पीछे इतनी अच्छी क्रिकेट खेली और मुझे लगता है कि इससे हम अपना सिर ऊंचा रख सकते हैं. ‘

Next Article

Exit mobile version