42 के हुए राहुल द्रविड़, जानें इनसे जुड़ी दस बड़ी बातें
भारतीय क्रिकेट के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ आज 42 वर्ष के हो गये हैं. वे एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 हजार से अधिक रन बनाये हैं. राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत के दिग्गज हैं, जिनकी कलाई में वो ताकत थी कि वे अच्छे-अच्छे दिग्गज गेंदबाजों को भी मात दे देते […]
भारतीय क्रिकेट के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ आज 42 वर्ष के हो गये हैं. वे एक ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में 10,000 हजार से अधिक रन बनाये हैं. राहुल द्रविड़ क्रिकेट जगत के दिग्गज हैं, जिनकी कलाई में वो ताकत थी कि वे अच्छे-अच्छे दिग्गज गेंदबाजों को भी मात दे देते थे.
आइए जानें उनकी शख्सियत से जुड़ी खास बातें :-
1. राहुल द्रविड़ का जन्म इंदौर के मराठी परिवार में 11 जनवरी 1973 को हुआ है. बाद में इनके माता-पिता बंगलौर जाकर बस गये. द्रविड़ की पत्नी का विजेता द्रविड़ है. इनके कई निकनेम हैं, जैसे, दीवार, जैमी और मिस्टर भरोसेमंद.
2. द्रविड़ ने 20 जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसी वर्ष 1996 में अप्रैल माह में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. द्रविड़ एक मात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने क्रिकेट खेलने वाले सभी दस देशों के खिलाफ शतक जड़ा है.
3. टेस्ट क्रिकेट में वे सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं, उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर, रिकी पोटिंग और जैक कैलिस हैं.
4. राहुल द्रविड़ भले ही महान सेलिब्रेटी हैं, लेकिन वे एक आम आदमी की तरह जीवन जीना चाहते हैं. यही कारण है कि वे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं और जहां तक संभव हो गैस की बुकिंग भी खुद ही लेते हैं.
5 . अपने प्रशंसकों को मदद करने में भी वे पीछे नहीं रहते हैं. यहां तक कि अपने एक फैन की फरियाद पर , जो कैंसर से पीड़ित था,उन्होंने उसकी काफी मदद भी की थी.
6. इतने बड़े खिलाड़ी होने के बावजूद राहुल दिखावे में विश्वास नहीं करते. उनकी पत्नी ने एक बार बताया था कि वे एक टूर पर मात्र दो जोड़ी कपड़े लेकर चले जाते थे. आज उनके जन्मदिन पर उन्हें बधाई.
7. राहुल मैच के दौरान किसी से बात नहीं करते क्योंकि वे हर किसी के खेल से कुछ खेलना चाहते हैं.
8. राहुल को क्रिकेट से प्यार है और वे खेलते वक्त इस बात को ज्यादा महत्व नहीं देते कि वे किस टीम के लिए खेल रहे हैं उनके लिए खेल महत्वपूर्ण है.
9. राहुल द्रविड़ वो शख्स हैं, जो रेस्टोरेंट में वेटर का इंतजार नहीं करते अौर काउंटर तक जाकर अपना अॅार्डर दे देते हैं.
10. राहुल द्रविड़ खाना परोसने में अपनी मां की मदद तब किया करते हैं, जब घर पर गेस्ट आ जायें.