जेमिनी अरेबियंस की कप्तानी करेंगे सहवाग
दुबई : मास्टर्स चैंपियंस लीग की टीम जेमिनी अरेबियंस ने आज वीरेंद्र सहवाग को अपना कप्तान और टीम निदेशक बनाया. दुनिया के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग दुबई पहुंचे और टीम का लोगो और जर्सी लांच की. टीम के मालिक और सीईओ नलिन खेतान ने कहा कि वह टीम के लिए कुछ […]
दुबई : मास्टर्स चैंपियंस लीग की टीम जेमिनी अरेबियंस ने आज वीरेंद्र सहवाग को अपना कप्तान और टीम निदेशक बनाया. दुनिया के विभिन्न हिस्सों से खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग दुबई पहुंचे और टीम का लोगो और जर्सी लांच की.
टीम के मालिक और सीईओ नलिन खेतान ने कहा कि वह टीम के लिए कुछ हटकर करने का प्रयास कर रहे थे. खेतान ने कहा, ‘‘सभी क्रिकेटरों ने इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए काफी उत्साह दिखाया है और वे रोमांचित हैं.’ इस दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चे जेमिनी अरेबियंस के स्टार खिलायों का हौसल बढ़ाने के लिए मौजूद थे जिसमें सहवाग के अलावा सकलेन मुश्ताक, रिचर्ड लेवी, पाल हैरिस, जाक रुडोल्फ, ग्राहम ओनियंस और साकिब अली शामिल हैं.टीम की संरक्षक मेधा अहलुवालिया ने सहवाग को टीम का कप्तान बनाने की घोषणा की.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें वीरेंद्र सहवाग को अपना कप्तान और टीम निदेशक बनाने की घोषणा करते हुए काफी खुशी है. वह शानदार क्रिकेटर हैं और हमें यकीन है खेल में उनका अनुभव और समझ हमें जीत दिलाएगा. सोशल मीडिया पर उन्हें कप्तान बनाये जाने को लेकर जबर्दस्त मांग थी और हमने अपने प्रशंसकों की बात सुनी.’
क्रिकेट से संन्यास ले चुके लगभग 250 खिलाड़ी एमसीएल का हिस्सा हैं जिसमें छह फ्रेंचाइजियां खिताब के लिए भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन दुबई और शारजाह में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक किया जायेगा.अरेबियंस टीम के अन्य सदस्य कुमार संगकारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेड हाज, जस्टिन कैंप, मुथैया मुरलीधन, काइल मिल्स, राणा नावेद उल हसन और आशीष बगाई हैं.