आईसीसी टी-20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा वेस्‍टइंडीज, भारत आठवें स्‍थान पर

नयी दिल्‍ली : आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग के अनुसार वेस्‍टइंडीज की टीम टॉप पर पहुंच गयी है. ताजा रैंकिंग में वेस्‍टइंडीज की टीम 2249 अंक और 118 रेटिंग के आधार पर नंबर एक टीम बन गयी है. वहीं दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम है. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के भी 118 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:06 PM

नयी दिल्‍ली : आईसीसी की ओर से जारी ताजा टी-20 रैंकिंग के अनुसार वेस्‍टइंडीज की टीम टॉप पर पहुंच गयी है. ताजा रैंकिंग में वेस्‍टइंडीज की टीम 2249 अंक और 118 रेटिंग के आधार पर नंबर एक टीम बन गयी है. वहीं दूसरे स्‍थान पर ऑस्‍ट्रेलिया की टीम है.

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम के भी 118 रेटिंग हैं, लेकिन अंकों के आधार पर वेस्‍टइंडीज की टीम आगे निकल गयी है. तीसरे स्‍थान पर श्रीलंका की टीम मौजूद है. श्रीलंका की टीम के भी 118 रेटिंग हैं, लेकिन अंकों के आधार पर वेस्‍टइंडीज की टीम उससे आगे निकल गयी है. हालांकि अंकों के अधार पर श्रीलंका की टीम ऑस्‍ट्रेलिया से आगे है. ऑस्‍ट्रेलिया के 2006 अंक हैं वहीं श्रीलंका की टीम को 2242 अंक मिले हैं. लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने 2006 अंक 17 मैच में ही अर्जीत किये हैं. वहीं 2242 अंकों को पाने में श्रीलंकाई टीम ने 19 मैचों का सामना किया है.

रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम आठवें पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया के 14 मैचों में 1537 अंक और 110 रेटिंग हैं. टीम इंडिया से पाकिस्‍तानी टीम आगे निकल गयी है. पाक टीम के 27 मैचों सबसे अधिक 3085 अंक हैं और रेटिंग मात्र 114 है.बड़ी बात है कि जिंबाब्‍वे टीम को बुरी तरह से रौंदकर टी-20 मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीतने वाली अफगानिस्‍तान टीम भारत से महज एकस्‍थानपीछे है. अफगानिस्‍तान की टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नौवें स्‍थान पर है. और इस मामले में बांग्‍लादेशी टीम को भी अफगानिस्‍तान ने पीछे छोड़ दिया है.

Next Article

Exit mobile version