भारत को अनुभवहीन ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का फायदा उठाना चाहिए : गावस्कर

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में फायदे में रहेगी क्योंकि मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में कमजोर लगता है. ऑस्ट्रेलिया ने नये तेज गेंदबाज जोएल पेरिस और स्काट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 10:45 PM

नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आज कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में फायदे में रहेगी क्योंकि मेजबान टीम का गेंदबाजी आक्रमण मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क की अनुपस्थिति में कमजोर लगता है.

ऑस्ट्रेलिया ने नये तेज गेंदबाज जोएल पेरिस और स्काट बोलैंड पर भरोसा दिखाया है और गावस्कर का मानना है कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम इसका पूरा फायदा उठा सकती है. गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘दो मिशेल यानि जानसन और स्टार्क जो कि टीम के अहम अंग थे उनकी अनुपस्थिति में आस्ट्रेलिया का नई गेंद का आक्रमण अनुभवहीन है. यदि भारतीय टीम अच्छी शुरुआत कर सकती है तो फिर उसे हराना आसान नहीं होगा. पहले दो मैच महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि आपको अच्छी शुरुआत की जरुरत पड़ती है. ”

इस पूर्व भारतीय कप्तान का इसके साथ ही मानना है कि माइकल क्लार्क के संन्यास और शेन वाटसन का चयन नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यह वही टीम नहीं है जिसने विश्व कप जीता था. इसमें माइकल क्लार्क नहीं है, इसमें शेन वाटसन नहीं है. लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराना मुश्किल होता है. ”

गावस्कर को उम्मीद है कि बायें हाथ का तेज गेंदबाज बरिंदर सरण प्रभाव छोड़ सकता है. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के नये खिलाडी़ ने दो अभ्यास मैचों में प्रभावित किया. भुवनेश्वर कुमार भी अभी ऑस्ट्रेलिया पहुंचा है और उन्हें लंबी उडा़न की थकान होगी. सरण बायें हाथ का तेज गेंदबाज है जो कि फायदे वाली बात है. वह पर्थ में शाम को चलने वाली हवा का फायदा उठा सकता है. इससे स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलती है. ”

उन्होंने हालांकि इस पर टिप्पणी नहीं की कि मनीष पांडे और गुरकीरत सिंह मान में से कल कौन खेलेगा. गावस्कर ने कहा, ‘‘मैंने गुरकीरत को अधिक नहीं देखा है लेकिन वह पांडे से पहले टीम में है. पांडे को टी20 विशेषज्ञ माना जाता है लेकिन उनका लिस्ट ए मैचों में भी बहुत अच्छा रिकार्ड है. इसके अलावा वह बहुत अच्छा क्षेत्ररक्षक भी है. इसलिए दोनों में से किसी को भी चुना जा सकता है. ”

Next Article

Exit mobile version