पहले वन डे में भारत को मिली आस्ट्रेलिया से हार, पढ़ें मैच की दस खास बातें
पर्थ : कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. आज के मैच में कई खास बातें […]
पर्थ : कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली के शतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा के बड़े शतक को नाकाम करते हुए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.
आज के मैच में कई खास बातें हैं. कई रिकार्ड आज पर्थ के मैदान पर बने तो कई टूटे. आइये एक-एक कर जानें मैच की झलकियों के बारे में.
1. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत का सबसे बड़ा स्कोर
आज के मैच में सबसे खास बात रही कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इससे पहले भारत ने 2004 में ब्रिसबेन में 303 रन का स्कोर बनाया था.
2. रोहित ने जड़ा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
रोहित शर्मा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली. रोहित ने इसके लिए 163 गेंद खर्च किये. अपनी पारी के दौरान रोहित ने 13 चौके और सात छक्के जड़े और अपने नौवें एकदिवसीय शतक के दौरान कई रिकार्ड बनाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. यह रिकार्ड पहले वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स ने नाम था जिन्होंने 37 साल पहले 153 रन की पारी खेली थी. उनकी यह पारी हारने वाली टीम की ओर से चौथी सर्वोच्च पारी भी है.
3. रोहित-कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी का रिकार्ड
आज के मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 207 रन बनाये और वीवी एस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के दूसरे विकेट के लिए 199 रनों की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा.
4. स्मिथ और बैली ने बनाया तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड
कप्तान स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली ने आज ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड बनाया है. स्मिथ और बैली की यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे विकेट की सर्वोच्च साझेदारी है. इन दोनों ने रिकी पोंटिंग और डेमियन मार्टिन की 234 रन की अटूट साझेदारी को पीछे छोड़ा जो उन्होंने 2003 विश्व कप के फाइनल में भारत के खिलाफ जोहानिसबर्ग में बनाई थी.
5. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले कप्तान बने स्मिथ
स्टीवन स्मिथ ने आज भारत के खिलाफ 149 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी का रिकार्ड बनाया. स्मिथ तीसरे कप्तान हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी पारी खेली. इस मामले में पोंटिंग टॉप पर हैं. पोंटिंग ने कप्तान रहते हुए सबसे अधिक 164 रनों की पारी खेली. दूसरे नंबर पर जार्ज बैली 156 रनों के साथ मौजूद हैं.
6. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती परतीसरी बारसबसेबड़ेस्कोर का पीछा किया
ऑस्ट्रेलिया ने आज अपनी ही धरती पर तीसरी बार सबसे अधिक स्कोर का पीछा करने का रिकार्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड ऑस्ट्रेलिया का ही. 2011 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ स्कोर का पीछा करते हुए 334 रन बनाया था और मैच जीत ली थी.
7. भारत के खिलाफ बैली के 500 से अधिक वनडे रन
जार्ज बैली ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना 595 रन पूरा कर लिया है. भारत के खिलाफ उन्होंने सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाये हैं. हालांकि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी जैक्स कैलिस हैं. कैलिस ने भारत के खिलाफ 1535 रन बनाये हैं.
8. रोहित शर्मा ने लक्ष्मण की बराबरी की
रोहित शर्मा ने आज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी बनाया. अपने नौवें एकदिवसीय शतक के साथ ही रोहित ने लक्ष्मण की बराबरी भी कर ली. ऑस्ट्रेलिया में रोहित शर्मा का यह तीसरा शतक था. रोहित के अलावा लक्ष्मण ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन शतक जमाये.
9. बलिंदर सरन का यह डेब्यू वनडे मैच था. अपने डेब्यू मैच में ही सरन ने धमाका कर दिया. सरन ने आज तीन विकेट लिये. उन्होंने 9.2 ओवर की गेंदबाजी में 56 रन देकर तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया.
10. रोहित शर्मा ने चौथी बार बनाया 150 या उससे अधिक स्कोर. इस मामले में अब रोहित शर्मा केवल सचिन से पीछे रह गये हैं. सचिन तेंदुलकर ने वनडे में पांच बार 150 रन या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और श्रीलंका के सनथजयसूर्या ने भी चार बार 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है.