हार के बाद बोले धौनी स्पिनरों के लिए बहुत बुरा था दिन

पर्थ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिये दिन इतना बुरा होगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और जार्ज बेली की भी शानदार बल्लेबाजी के लिये तारीफ की. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 7:23 PM

पर्थ : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के लिये दिन इतना बुरा होगा लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और जार्ज बेली की भी शानदार बल्लेबाजी के लिये तारीफ की.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में अश्विन ने नौ ओवर में 69 रन देकर दो विकेट लिये जबकि जडेजा ने नौ ओवर में 61 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इन दोनों ने इस तरह से 18 ओवरों में 129 रन दिये और भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद यह मैच पांच विकेट से हार गया.
धौनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैच से पहले जब मैं जिम्मेदारी साझा करने की बात कर रहा था तो मैं इस बारे में बोल रहा था कि जब तेज गेंदबाजों के लिये दिन अच्छा नहीं होगा तो तब मैं स्पिनरों का उपयोग करुंगा. मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्पिनरों के लिये दिन इतना बुरा होगा और अन्य को यह जिम्मेदारी साझा करनी पडेगी.’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने वास्तव में शानदार बल्लेबाजी की और पिच से बहुत कम मदद मिल रही थी. उन्होंने कुछ बड़े शॉट खेले लेकिन उन्होंने स्ट्राइक बहुत अच्छी तरह से रोटेट की और उन्होंने प्रति ओवर छह से अधिक रन बनाये. हमारे स्पिनरों पर कुछ बाउंड्री लग गयी थी और इसलिए पर हम पर काफी दबाव था. ‘
धौनी ने हालांकि तेज गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और दो विकेट लेकर हमें अच्छी शुरुआत दिलायी. जब आपका स्कोर अच्छा हो तो आप इस तरह की शुरुआत चाहते हो. लेकिन मेरा मानना है कि स्पिनर बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे. ‘

Next Article

Exit mobile version