13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावस्कर बोले, भारत को स्मिथ को आउट करने का तरीका ढूंढ़ना होगा

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीतनी है तो उसे मेजबान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करने का तरीका ढूंढ़ना होगा. ऑस्ट्रेलिया ने आज पर्थ में पहले वनडे में 310 रन के लक्ष्य का पीछा […]

नयी दिल्ली : पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि यदि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला जीतनी है तो उसे मेजबान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ को जल्द से जल्द आउट करने का तरीका ढूंढ़ना होगा.

ऑस्ट्रेलिया ने आज पर्थ में पहले वनडे में 310 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मिथ के 149 रन की मदद से पांच विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी. स्मिथ फिर से भारतीय गेंदबाजों के लिये सिरदर्द बने. उन्होंने आज की पारी से पहले भारत के खिलाफ सभी प्रारुपों में नाबाद 162, नाबाद 52, 133, 28, 192, 14, 17, 117, 71, 47 और 105 रन बनाये हैं.
गावस्कर ने कहा, ‘‘ 310 रन के लक्ष्य का पीछा करना कभी आसान नहीं होता है क्योंकि आपको प्रति ओवर छह से अधिक रन बनाने होते हैं और उन्होंने शुरु में ही दो विकेट गंवा दिये थे. ” उन्होंने कहा, ‘‘भारत को वास्तव में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट करने का तरीका ढूंढ़ना होगा.
वे पिछले साल भी उसे आउट करने का तरीका नहीं ढूंढ़ पाये थे और अब श्रृंखला के पहले मैच में भी साफ हो गया कि वे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सस्ते में आउट करने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं. जब तक वे ऐसा नहीं करते ऑस्ट्रेलियाई बड़ा स्कोर खड़ा करते रहेंगे. ” गावस्कर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘वह (स्मिथ) वास्तव में भारतीय गेंदबाजी को पसंद करता है. लगता है कि भारतीय गेंदबाज उसे आउट नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिये उसे आउट करना बहुत जरुरी हो गया है. ”
गावस्कर ने अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज बरिंदर सरन की तारीफ की जिन्होंने 56 रन देकर तीन विकेट लिये. उन्होंने सरन को अपना कौशल निखारने के लिये महान वसीम अकरम और आशीष नेहरा से सलाह लेने के लिये भी कहा. उन्होंने कहा, ‘‘यह मायने नहीं रखता कि आप कितनी तेज गेंदबाजी करते हो. आपको विकेट लेने में सक्षम होना चाहिए और वह विकेट ले रहा है.
यदि आप ऐसी गेंद करते हो जो दायें हाथ के बल्लेबाज के लिये अंदर की तरफ आये तो यह अच्छा होगा. ” गावस्कर ने कहा, ‘‘वसीम (अकरम) से बात करो और उनकी बात समझो क्योंकि मुझे लगता है कि यह एक गेंद स्मिथ को परेशान कर सकती है क्योंकि वह अपने आफ स्टंप की तरफ बदलाव करते रहते हैं. इस तरह की गेंद उन्हें पगबाधा आउट कर सकती है. उसे इस तरह की गेंद ईजाद करने की जरुरत है. ” उन्होंने कहा, ‘‘वह आशीष नेहरा से बात कर सकता क्योंकि उसकी अंदर की तरफ आने वाली गेंद शानदार होती है. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें