भारत को खराब फैसलों का सामना करना होगा : हैडिन

मेलबर्न : अपने खिलाफ खराब फैसलों को भारत के मुद्दा बनाने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम को गलत फैसलों के साथ जीना सीख लेना चाहिए क्योंकि उन्‍होंने अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का विरोधी जारी रखा है. हैडिन ने भारत के डीआरएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 8:28 PM

मेलबर्न : अपने खिलाफ खराब फैसलों को भारत के मुद्दा बनाने पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी की टीम को गलत फैसलों के साथ जीना सीख लेना चाहिए क्योंकि उन्‍होंने अंपायरों के फैसले की समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का विरोधी जारी रखा है.

हैडिन ने भारत के डीआरएस स्वीकार नहीं करने और फिर खराब फैसलों पर सवाल उठाने के संदर्भ में ‘स्काई स्पोर्ट्स रेडियो’ से कहा, ‘‘भारत वह है जो इसे नहीं चाहता इसलिए उन्हें इन फैसलों के साथ जीना होगा.” उन्होंने कहा, ‘‘वे जितना चाहे चिल्ला सकते हैं कि यह षड्यंत्र है या विश्व क्रिकेट उनके खिलाफ है लेकिन वे डीआरएस नहीं चाहते इसलिए उन्हें इस तरह के फैसलों का सामना करना होगा.” यह पूर्व टेस्ट उप कप्तान हालांकि सहमत है कि बरिंदर सरन की गेंद पर जार्ज बैली भाग्यशाली रहा जिसे धौनी ने लपका था.

उन्होंने कहा, ‘‘लेग साइड से बाहर जाती गेंद पर फैसला देना आम तौर पर मुश्किल होता है क्योंकि काफी चीजें सामने होती हैं. लेकिन मुझे लगता है कि कल रात यह सामान्य सी बात थी कि गेंद ग्लव्स से लगकर गई थी.”

Next Article

Exit mobile version