जो थोड़ा दबाव था वह अब खत्म हो गया : सरन

ब्रिसबेन : युवा भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने स्वीकार किया है कि पदार्पण से उनके ऊपर से कुछ दबाव कम हो गया है लेकिन साथ ही उन्हें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है जिसमें प्रभावी ‘धीमी बंपर’ फेंकना भी शामिल है.पंजाब के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 10:44 AM

ब्रिसबेन : युवा भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने स्वीकार किया है कि पदार्पण से उनके ऊपर से कुछ दबाव कम हो गया है लेकिन साथ ही उन्हें कुछ क्षेत्रों पर काम करने की जरूरत है जिसमें प्रभावी ‘धीमी बंपर’ फेंकना भी शामिल है.पंजाब के बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावी पदार्पण करते हुए 56 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

सरन ने ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पदार्पण से पहले जो थोड़ा दबाव था वह अब खत्म हो गया है. अब मुझे कुछ विशेष क्षेत्रों में काम करना होगा. मैंने धीमी बंपर फेंकने की कोशिश की लेकिन इसने काम नहीं किया। कुल मिलाकर मुझे खुशी है कि मैं अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर पाया लेकिन मैंने कुछ दिशाहीन गेंदबाजी भी की.’ बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज को एक दिन पहले टीम बैठक के दौरान पदार्पण के बारे में बताया गया था.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे टीम बैठक में इसके बारे में बताया गया, यह सपना साकार होने की तरह था. आप हमेशा भारतीय टीम से खेलने का सपना देखते हो। सभी ने मुझे शुभकामना दी और सीनियर ने कहा कि उन्हें लगता है कि मुझमें अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है.’ आरोन फिंच सरन का पहला विकेट था और उन्होंने कहा कि यह शानदार अहसास था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी खुश था। डेविड वार्नर का विकेट भी महत्वपूर्ण था क्योंकि वह बडा खिलाड़ी है लेकिन मुझे खुशी होती अगर मैं उस साझेदारी (स्टीवन स्मिथ और जार्ज बैली) को तोड़ देता। अगर मैं मैच जीत जाते तो और अधिक खुशी होती.’

Next Article

Exit mobile version